ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार

ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार

ओ सांवरिया सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैयां कर दो ना।

लहरों के श्याम थपेड़े,
मेरी नाव ना सहने पाए,
ओ चिर बढ़ाने वाले,
क्यों ना हाथ तेरे बढ़ पाए,
मेरी नैया ओ खिवैया,
अब कर दो भव से पार,
ओ सांवरिये सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैयां कर दो ना।

इस वक्त में मेरे मोहन,
कोई भी काम ना आये,
गर तू चाहे तो बाबा,
मेरी नाव भंवर ना जाये,
है हवाले अब बचा ले,
ना कर देना इंकार,
ओ सांवरिये सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैयां कर दो ना।

स्वार्थ के इस जग में,
किससे है किसकी यारी,
मैं क्या जानू अब मोहन,
क्या होती रिश्तेदारी,
ओम ऐसा श्याम जैसा,
ना कोई पालनहार,
ओ सांवरिए सरकार,
मेरी नांव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैयां कर दो ना।

सांविरये सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैयां कर दो ना।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


सांवरिया सरकार || Sanwariya Sarkar || Ananat Goenka || Latest Khatu Shyam Bhajan || Sci

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : 𝗦inger :- Anant Goenka 𝗪𝗿𝗶𝘁𝗲𝗿 :- OM Goenka 𝗠𝘂𝘀𝗶𝗰 𝗔𝗿𝗿𝗮𝗻𝗴 :- Dipankar Saha Studio :- Shree Studio 𝗩𝗶deo :- Sumit Sawanriya Audio Mixing & Mastering- Jagmohan Singh Blessings- Om Renu Goenka & Lt Keshav Goenka Special Thanks- Shyam Agarwal & Om Goenka Copyright :- Sci Bhajan Official Lable :- Sci Producer :- Shyam Agarwal Shree Cassette Industries, Sanwariya Sarkaar, सांवरिया सरकार
Next Post Previous Post