ओ सांवरिया सरकार, मेरी नाव पड़ी मजधार, और टूट गई पतवार, किनारे नैया कर दो ना, किनारे नैयां कर दो ना।
लहरों के श्याम थपेड़े, मेरी नाव ना सहने पाए, ओ चिर बढ़ाने वाले, क्यों ना हाथ तेरे बढ़ पाए, मेरी नैया ओ खिवैया, अब कर दो भव से पार, ओ सांवरिये सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार, और टूट गई पतवार, किनारे नैया कर दो ना, किनारे नैयां कर दो ना।
इस वक्त में मेरे मोहन, कोई भी काम ना आये, गर तू चाहे तो बाबा, मेरी नाव भंवर ना जाये, है हवाले अब बचा ले, ना कर देना इंकार, ओ सांवरिये सरकार, मेरी नाव पड़ी मजधार,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
और टूट गई पतवार, किनारे नैया कर दो ना, किनारे नैयां कर दो ना।
स्वार्थ के इस जग में, किससे है किसकी यारी, मैं क्या जानू अब मोहन, क्या होती रिश्तेदारी, ओम ऐसा श्याम जैसा, ना कोई पालनहार, ओ सांवरिए सरकार, मेरी नांव पड़ी मजधार, और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना, किनारे नैयां कर दो ना।
ओ सांविरये सरकार, मेरी नाव पड़ी मजधार, और टूट गई पतवार, किनारे नैया कर दो ना, किनारे नैयां कर दो ना।