पौणाहारी दिया सुंदर जटावां लिरिक्स Pounahari Diya Sundar Jatawa Lyrics

पौणाहारी दिया सुंदर जटावां लिरिक्स Pounahari Diya Sundar Jatawa Lyrics, Pounahari Baba Bhajan by Baba Kailashnath Ji

जय बाबे दी, जय बाबे दी,
जय बाबे दी बोल के भगतों,
सच्चों सच सुनावा,
पौणाहारी दिया सुंदर जटावांं,
मेरे बाबे दिया सुंदर जटावांं,
जय बाबे दी, जय बाबे दी।

माई रत्नों दा बणया पाली,
गऊआं रोज़ चरावे,
फसला नूं रोज़ खा जावन गऊआं,
ऐसी कला दिखावे,
करनी उसदी वेख के भगतो,
मैं बलिहारे जावा,
पौणाहारी दिया सुंदर जटावां,
मेरे बाबे दिया सुंदर जटावांं,
जय बाबे दी, जय बाबे दी।

गौरख नाथ ने जद सी आके,
अपना मान दिखाया,
इक चिपि दे दूध नाल भगतों,
उसदा मान मिटाया,
इस जोगी दे चरणा दी मैं,
धुड़ मत्थे ते लावा,
पौणाहारी दिया सुंदर जटावां,
मेरे बाबे दिया सुंदर जटावांं,
जय बाबे दी, जय बाबे दी।

सोहनी सूरत रंग सावंला,
सिर ते सुंदर जटावां,
चिमटा झोली अंग विराजे,
पैरी सुंदर खड़ावा,
मोर सवारी लगदी प्यारी,
जिसदे मैं गुण गावा,
पौणाहारी दिया सुंदर जटावां,
मेरे बाबे दिया सुंदर जटावांं,
जय बाबे दी, जय बाबे दी।

सच्चे प्रेम दे नाल जो भगतों,
गुण बाबे दे गाउँदे,
कैलाश कहे ओ बचड़े प्यारे,
भव सागर तर जांदे,
सच्ची ज्योत जगा के भगतो,
मैं ता सब कुछ पावां,
पौणाहारी दिया सुंदर जटावां,
मेरे बाबे दिया सुंदर जटावांं,
जय बाबे दी, जय बाबे दी।


भजन श्रेणी : बाबा बालक नाथ भजन (Read More : Baba Balak Nath Bhajan)



Jai Babe Di Bol Ke

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-

यह भी देखें You May Also Like

एक टिप्पणी भेजें