सतगुरु तुम सागर मैं मीना

सतगुरु तुम सागर मैं मीना

सतगुरु तुम सागर मैं मीना,
तुम बिन रह ना पाऊँगी,
तुमसे दो पल की दूरी,
गुरू जी सह ना पाऊँगी।

ये चल रही है जिंदगी,
उलटी भी धार में,
और दिख रही है जीत,
जीवन की हार में,
हारी बाजी जीवन की,
हारी बाज़ी जीवन की,
गुरूजी जीत जाऊँगी,
तुमसे दो पल की दूरी,
गुरू जी सह ना पाऊँगी।

हरियाली ही हरियाली है,
जीवन के खेत में,
ठंडक सी मिल रही है,
जलती सी रेत में,
तुम साथ हो हमारे,
तुम साथ हो हमारें,
तो मैं चलती जाऊँगी,
तुम से दो पल की दूरी,
गुरू जी सह ना पाऊँगी।

खुद की समझ हुई है,
अध्यात्म से मुझे,
मिलवा दिया है तुमसे,
खुद आत्म से मुझे,
मिलने लगी हूँ खुद से,
मिलने लगी हूँ खुद से,
अब मैं मिलती जाऊँगी,
तुम से दो पल की दूरी,
गुरू जी सह ना पाऊँगी।

सतगुरु तुम सागर मैं मीना,
तुम बिन रह ना पाऊँगी,
तुमसे दो पल की दूरी,
गुरू जी सह ना पाऊँगी।
गुरूजी सह ना पाउंगी।


भजन श्रेणी : गुरु पूर्णिमा भजन (गुरु भजन ) Guru Purnima Bhajan


सतगुरु तुम सागर मे मीना - Guru Purnima Bhajan 2021- Bhawana Swaranjali - गुरु पूर्णिमा भजन

आपने भजन " सतगुरु तुम सागर मे मीना - Guru Purnima Bhajan 2021- Bhawana Swaranjali - गुरु पूर्णिमा भजन " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post