बाबोसा तेरी मेहरबानियां

बाबोसा तेरी मेहरबानियां

मेरे हर गलती पे,
बाबो सा पर्दा तू डाल के,
माफ कर रहा है हर खता,
जानती हूँ तुमसे बाबा,
कुछ भी न छिपा है,
सब कुछ तुमको है पता,
ये तेरी मेहरबानियां,
सँवर गई जिन्दगानिया,
सँवर गई जिन्दगानिया,
ये तेरी महरबानियां,
मेरे बाबा मुझको तू बता, हाय,
तेरा मेरा क्या है रिश्ता।

ज़िंदगी की राहो में,
जब मेने खाई ठोकर,
तब मेरे साथ तू ही खड़ा,
जब जब गमो ने मुझपर,
डाला है घेरा,
तूने सर पे हाथ था धरा,
मिली है इज्जत तुमसे,
मिली है शौहरत तुमसे,
बाबोसा क्या मैं माँगूँ,
न कोई चाहत तुमसे,
बिन मांगे सब कुछ दिया,
हाय करती हूँ तेरा शुक्रिया।

हक में जो न था मेरे,
वो भी मुझको मिला,
तूने ही दी है ये ख़ुशियाँ,
खाक से उठाकर मुझको,
बिठाया फलक पर,
रोशन हुई ये दुनिया,
दिल का नाता है दिलबर,
ओ मेरे प्यारे प्रभुवर,
छोड़ू ना अब तेरा दर,
ओ मेरे प्यारे प्रभुवर,
मीनाक्षी ने आज कह दिया,
जीवन तेरे नाम कर दिया।।

मेरे हर ग़लती पे,
बाबो सा पर्दा तू डाल के,
माफ़ कर रहा है हर खता,
जानती हूँ तुमसे बाबा,
कुछ भी न छिपा है,
सब कुछ तुमको है पता,
ये तेरी मेहरबानियां,
सँवर गई जिन्दगानिया,
सँवर गई जिन्दगानिया,
ये तेरी महरबानियां,
मेरे बाबा मुझको तू बता, हाय,
तेरा मेरा क्या है रिश्ता।

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग हिंदी Bhajan/ Song Lyrics

बाबोसा तेरी मेहरबानियां ( babosaa tari mehrbaniyaa )

आपने भजन " बाबोसा तेरी मेहरबानियां ( babosaa tari mehrbaniyaa ) " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post