यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता

यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता

भोला जब देता है तो,
ढ़ेरों के ढ़ेर लगा देता है,
और भोला जब लेता है,
तो चमड़ी उधेड़ देता है,
यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता,
कोई तुमसा नज़र नहीं आता।

जो नजर आते नहीं अपने,
जो है अपना नजर नहीं आता,
कोई तुमसा नजर नहीं आता,
यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता,
कोई तुमसा नज़र नहीं आता।

हो चली ख़त्म इंतज़ार में उम्र,
कोई आता नज़र नहीं आता,
कोई तुमसा नज़र नहीं आता,
यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता,
कोई तुमसा नज़र नहीं आता।
झोलियाँ सबकी भरती जाती हैं,
देने वाला नज़र नहीं आता,
कोई तुमसा नज़र नहीं आता,
यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता,
कोई तुमसा नज़र नहीं आता।
यूं तो क्या क्या नज़र नहीं आता,
कोई तुमसा नज़र नहीं आता।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)


बाबा ने दुनिया को दिखा ही दी असली कलाकारी // देश विदेशो मे बाबा का मचा तहलका इसे कहते हैं गायकी

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post