दया करो माँ दया करो अब तो मुझ पर दया

दया करो माँ दया करो अब तो मुझ पर दया

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।
देर भई बड़ी देर भई
यूँ ना देर लगाया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।

मुद्दत हो गई हाथ पसारे,
अभी सुनी फरियाद नहीं,
अभी सुनी फ़रियाद नहीं,
माँ जग जननी इन बच्चो की,
आई तुम्हे क्यों याद नहीं,
आई तुम्हे क्यों याद नहीं,
हम हैं बड़े कमजोर,
हम हैं बड़े कमजोर,
हमारा सब्र ना यूँ,
आज़माया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।

धुनि रमाई अलख जगाई,
बिगड़ी बना दो बात माँ,
बिगड़ी बना दो बात माँ,
अष्टभुजी माँ बच्चो के सर,
कोई तो रखदो हाथ माँ,
कोई तो रखदो हाथ माँ,
जीते हैं जो तेरे सहारे
ओ जीते हैं जो तेरे सहारे
उनको ना तड़पाया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।

सच्चे मन से चिंता हरनी
हम तो पुकारे जायेंगे
हम तो पुकारे जायेंगे
तुही सुनेगी तुजे कहेंगे
झोली यही फैलायेंगे
झोली यही फैलायेंगे
छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
चाहे हमें ठुकराया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।

देर भाई बड़ी देर भाई
युं ना देर लगाया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)





Daya Karo Maa Daya Karo - Pahadawali Maa Sheranwali - Sonu Nigam - Navaratri Songs

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Next Post Previous Post