आजा आजा माँ शेरावाली आजा

आजा आजा माँ शेरावाली आजा


Latest Bhajan Lyrics

तरसे ये नैना मेरे बरसेंगे नैना
खोल मात दरवाजा,
आजा आजा, माँ शेरावाली आजा।

किसने तो मैया तेरा भवन बनाया
कौन गली में मैया चल कर आया
कौन देश का राजा,
आजा आजा, माँ शेरावाली आजा।

पांचो पांचो पांडव मैया भवन बनाया
तेरी गली में मैया चल कर आया
हस्तिनापुर का राजा,
आजा आजा, माँ शेरावाली आजा।

किसने तो मैया तेरा छतर चढ़ाया
कौन गली में मैया चल कर आया
कौन देश का राजा,
आजा आजा, माँ शेरावाली आजा।

अकबर ने मैया छत्र चढ़ाया
नंगे नंगे पैरों मैया चल कर आया
मगध देश का राजा,
आजा आजा, माँ शेरावाली आजा।

किसने तो मैया अपना शीश चढ़ाया
कौन गली में मैया चल कर आया
किसका है वह राजा,
आजा आजा, माँ शेरावाली आजा।

धानू भगत ने मैया शीतला मैया
तेरी गली में मैया चलकर आया
भक्ति का वो राजा,
आजा आजा, माँ शेरावाली आजा।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)





।।AAJA AAJA MAA SHERAWALI AAJA।। #navratrispecial #navratribhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Next Post Previous Post