जय माता दी बोल भजन लिरिक्स Jay Mata Di Bol Lyrics Navratri Bhajan

जय माता दी बोल भजन लिरिक्स Jay Mata Di Bol Lyrics, Mata Rani Bhajan by Singer: Vinit Rajvanshi - 9896297017/Navratri Bhajan

धरती गूंजे अम्बर गूंजे,
गूंजे ये जग सारा,
प्रेम से बोलो, मिल के बोलो,
मैया का जयकारा,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल।

एक माँ है जो जन्म की दाता,
एक माँ है जो भाग्य विधाता,
एक माँ है दुःख हरने वाली,
सुख की बरखा करने वाली,
एक माँ जो भक्ति का रूप है,
एक माँ जो शक्ति स्वरुप है,
माँ तो माँ है,
माँ से बढ़कर कोई नहीं सहारा
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल।

माँ से सद्गुण ज्ञान है जग में,
माँ ही तो भगवान है जग में,
माँ से है ये दुनियादारी,
सारा जग माँ का आभारी
माँ है सुख संतोष का साया,
माँ है हर आँगन में छाया
मीठी मीठी धुप कहीं है,
ठंडा पवन हुलारा,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल।

जो करते है माँ का जागरण,
तन मन धन हो जाए पावन,
जो भी माँ की ज्योत जगाये,
रिद्धि सिद्धि उसके घर आये,
जिसने माँ का नाम है ध्याया,
मन चाहा फल उसने पाया,
माँ की साँची ज्योत कमल,
और साँचा माँ का द्वारा,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी बोल।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



मैय्या का जयकारा | Navratri 2022 Bhajan | Maiya Ka Jaikara | Vinit Rajvanshi | जय माता दी बोल | HD

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url