अरे कौन सा रंग, तुझे भाए रे कन्हैया, कौन सा रंग, तुझे भाए रे कन्हैया, तू बता दे मुझे, मैं लगा दूँ तुझे, ओ मेरे सांवरिया।।
अरे प्रेम का रंग, मुझे भाए रे गुजरिया, प्रेम का रंग, मुझे भाए रे गुजरिया, तू लगा दे मुझे, मैं लगा दूँ तुझे, ओ मेरी गुजरिया।।
ओ कान्हा, तुझको रंग लगाने, आई हूँ बरसाने से, नीला, पीला, रंग गुलाबी, लाई हूँ बरसाने से।। प्रेम का रंग कान्हा, कैसे लगाऊँ, प्रेम का रंग कान्हा, कैसे लगाऊँ, डरती हूँ मैं जमाने से।।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ओ राधा, तू डर ना किसी से, आजा मेरे पास में, क्या कर लेगा तेरा जमाना, जब मैं हूँ तेरे साथ में।। प्रेम के रंग से, मुझको रंग दे, प्रेम के रंग से, मुझको रंग दे, आजा मेरे पास में।।
ओ कान्हा, तुझपे करके भरोसा, आई हूँ तेरे पास में,
प्रेम के रंग से खेले होली, आजा दोनों साथ में।। तू है मेरा, मैं हूँ तेरी, तू है मेरा, मैं हूँ तेरी, सबको बता दे आज ये।।
अरे प्रेम का रंग, हमें भाए रे कन्हैया, प्रेम का रंग, हमें भाए रे कन्हैया, मैं लगा दूँ तुझे, तू लगा दे मुझे, ओ मेरे सांवरिया।।
कौन सा रंग तुझे भाए रे कन्हैया । होली भजन 2025 । #holi2025 #priyanjaykeshyambhajan #holi #holibhajan
श्री बांके बिहारी जी को समर्पित होली का एक और नया भजन Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore