तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे। हमारे लिए क्यों देर किए हो, हमारे लिए क्यों देर किए हो, गणिका अजामिल को पल में उबारे, गणिका अजामिल को पल में उबारे,
अगर नाथ देखोगे, अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे।
पतितों को पावन करते कृपा निधि, पतितो को पावन करते कृपा निधि, किए पाप हैं इस सुयश के सहारे, किए पाप हैं इस सुयश के सहारे, अगर नाथ देखोगे, अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Govind Bhargava Bhajans Lyrics Hindi
ये माना अधम हैं अपावन कुटिल हैं, ये माना अधम हैं अपावन कुटिल हैं, सब कुछ हैं लेकिन हैं भगवन तुम्हारे, सब कुछ हैं लेकिन हैं भगवन तुम्हारे, अगर नाथ देखोगे, अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे।
मन होगा निर्मल, तुम्हारी कृपा से, मन होगा निर्मल, तुम्हारी कृपा से, ये मन होगा निर्मल, तुम्हारी कृपा से,
इसे शुद्ध करने में, राजेश हारे, अगर नाथ देखोगे, अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।