बच्चों से कभी मैया यूँ रहती दूर भजन
बच्चों से कभी मैया यूँ रहती दूर नहीं भजन
बच्चों से कभी मैया,यूँ रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
तेरे दरस को मेरी माँ,
मेरे नैन तरसते हैं,
रुकते नहीं पल भर भी,
दिन रात बरसते हैं,
तुमसे हम दूर रहे,
दिल को मंजूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
लेनी है परीक्षा तो,
माँ और कोई ले ले,
गम तेरी जुदाई का,
हम कैसे बता झेले,
बच्चों को तड़पाना,
तेरा दस्तूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
आजा मेरी मैया,
नहीं और सहा जाये,
जीवन का भरोसा क्या,
कहीं देर ना हो जाए,
दिल टूट के सोनू का,
हो जाए चूर नहीं,
हम तो मजबूर है माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।।
बच्चों से कभी मैया,
यूँ रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
तेरे दरस को मेरी माँ,
मेरे नैन तरसते हैं,
रुकते नहीं पल भर भी,
दिन रात बरसते हैं,
तुमसे हम दूर रहे,
दिल को मंजूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
लेनी है परीक्षा तो,
माँ और कोई ले ले,
गम तेरी जुदाई का,
हम कैसे बता झेले,
बच्चों को तड़पाना,
तेरा दस्तूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
आजा मेरी मैया,
नहीं और सहा जाये,
जीवन का भरोसा क्या,
कहीं देर ना हो जाए,
दिल टूट के सोनू का,
हो जाए चूर नहीं,
हम तो मजबूर है माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।।
बच्चों से कभी मैया,
यूँ रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
7th Day Navratri 】मैया के भी आँसू छलक उठे सुनके ये दर्द भरा भजन 】Mata Rani Ke Bhajan - Navratri Song
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |