बिगड़ी बनाने वाले मेरी भी बिगड़ी भजन
बिगड़ी बनाने वाले,
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
हारे हुए को तुम हो जीताते,
गिरते हुए को गले से लगाते,
बीच भँवर से नैया पार लगाते,
बीच भँवर से नैया पार लगाते,
दीनो के नाथ बाबा तुम हो कहाते,
हार गया हूँ मैं भी,
मुझको तू आके जीता जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
शीश का दानी तू है महाबलवानी,
झूठी नहीं है तेरी बाबा कहानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
कर दे तू बाबा मुझ पे बाबा ये मेहरबानी,
एक बार मेरे सर पे भी,
अपना तू हाथ फिरा जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
कृष्णा ने वरदान दिया है,
कलयुग को तेरे नाम किया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
बदले में सारे जग में नाम किया है,
श्याम से भी थोड़ा सा,
प्यार का रिश्ता निभा जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
बिगड़ी बनाने वाले,
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
हारे हुए को तुम हो जीताते,
गिरते हुए को गले से लगाते,
बीच भँवर से नैया पार लगाते,
बीच भँवर से नैया पार लगाते,
दीनो के नाथ बाबा तुम हो कहाते,
हार गया हूँ मैं भी,
मुझको तू आके जीता जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
शीश का दानी तू है महाबलवानी,
झूठी नहीं है तेरी बाबा कहानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
कर दे तू बाबा मुझ पे बाबा ये मेहरबानी,
एक बार मेरे सर पे भी,
अपना तू हाथ फिरा जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
कृष्णा ने वरदान दिया है,
कलयुग को तेरे नाम किया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
बदले में सारे जग में नाम किया है,
श्याम से भी थोड़ा सा,
प्यार का रिश्ता निभा जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
बिगड़ी बनाने वाले,
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा साँवरिया, आजा, आजा,
आजा साँवरिया, आजा।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
सावरिया आजा रे Sanwariya Aaaja Re Shyam Bhajan New Saket Barolia Sci Bhajan Official
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
