बंसी बजा के श्याम ने दीवाना बना दिया

बंसी बजा के श्याम ने दीवाना बना दिया

 
Bansi Baja Ke Shyam Ne Krishna Bhajan by Sarala Dahiya Ji

बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
अपना बना के श्याम ने,
दीवाना बना दिया।

एक रात थी अंधेरी,
बागो में थी अकेली,
डाली झुका के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
अपना बना के श्याम ने,
दीवाना बना दिया।

एक रात थी अंधेरी,
तालों मे थी अकेली,
साड़ी चुरा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
अपना बना के श्याम ने,
दीवाना बना दिया।

एक रात थी अंधेरी,
कुओ पे थी अकेली,
मटका उठा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
अपना बना के श्याम ने,
दीवाना बना दिया।

एक रात थी अंधेरी,
महलों में थी अकेली,
पलका उठा के श्याम ने ,
दीवाना बना दिया,
बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
अपना बना के श्याम ने,
दीवाना बना दिया।

एक रात थी अंधेरी,
मंदिर में थी अकेली,
दर्शन दिखा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
अपना बना के श्याम ने,
दीवाना बना दिया।

बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना बना दिया,
अपना बना के श्याम ने,
दीवाना बना दिया।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


#कृष्णभजन बँसी बजा के श्याम ने दीवाना बना दिया कृष्ण जी का ज़बरदस्त भजन#KRISHNA BHAJAN|BY SD|

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post