काली है नाम है तेरा, लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा, दुर्गा नाम है तेरा, काली है नाम है तेरा, लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा।
जब भक्तों पे संकट, है आये, अपने आँचल में हमको सुलाए, दुर्गा नाम है तेरा, काली है नाम है तेरा, पार सबको लगाना, मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा।
वो तो देती है, सबको सहारा, इसने लाखो को पार उतारा, दुर्गा नाम है तेरा, काली है नाम है तेरा, गिरते को उठाना, मैया काम है तेरा, लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा।
माँ की ममता को, पहले समझ ले, जाके मैया के पाँव पकड़ ले, दुर्गा नाम है तेरा,
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
काली है नाम है तेरा, सब पे ममता लुटाना, मैया काम है तेरा, लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा।
चाहे दुर्गा कहो, चाहे काली कहो, जगदम्बे कहो या शेरावाली कहो, दुर्गा नाम है तेरा, काली है नाम है तेरा, बनवारी तुझे मैया प्रणाम है मेरा, मैया काम है तेरा, लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा।
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा, लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा, दुर्गा नाम है तेरा, काली है नाम है तेरा, लाज सबकी बचाना मैया, काम है तेरा।
Durga Nam Hai Tera, Kali Hai Nam Hai Tera, Laj Sabaki Bachana Maiya, Kam Hai Tera, Durga Nam Hai Tera, Kali Hai Nam Hai Tera, Laj Sabaki Bachana Maiya, Kam Hai Tera.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।