कर लो जी सेवा माँ बाप की

कर लो जी सेवा माँ बाप की

कर लो जी सेवा माँ बाप की,
खुशियों से जिंदगी,
बीतेगी आपकी,
कर लो जी सेवा माँ बाप की,
कर लो जी सेवा माँ बाप की।

मात पिता की सेवा करके,
अपना फ़र्ज निभाना है,
इनकी सेवा करके हमको,
अपना कर्ज निभाना है,
थोड़ा थोड़ा समय हमें भी,
इनके साथ बिताना है,
पहली पूजा मात पिता की,
उसके बाद ज़माना है,
कर लो जी सेवा माँ बाप की,
कर लो जी सेवा माँ बाप की।

आज बने हम जो कुछ भी हों,
माँ बाप की देन है,
ये साँसे ये तन मन धन,
माँ बाप की देन है,
ये सारे संसार हमारे,
माँ बाप की देन है,
दुनिया में पहचान हमारी,
माँ बाप की देन है,
तो कर लो जी सेवा माँ बाप की,
कर लो जी सेवा माँ बाप की।

जब हम छोटे बच्चे थे,
हम भी बुजुर्ग जैसे थे,
काम हमारे नित्य कर्म के,
माँ बाप करते थे,
हो ही लाकर देते थे,
थोड़े से वेतन में जाने,
कैसे कर लेते थे,
तो कर लो जी सेवा माँ बाप की,
कर लो जी सेवा माँ बाप की।

कर लो जी सेवा माँ बाप की,
खुशियों से जिंदगी,
बीतेगी आपकी,
कर लो जी सेवा माँ बाप की,
कर लो जी सेवा माँ बाप की।

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics


कर लो सेवा माँ बाप की | Kar Lo Sewa Maa Bap Ki | Heart Touching Satsang Bhajan | Sunil Sarvottam

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
 
Kar Lo Ji Sewa Maa Baap Ki,
Khushiyon Se Jindagi,
Bitegi apaki,
Kar Lo Ji Sewa Maa Baap Ki,
Kar Lo Ji Sewa Maa Baap Ki.
Next Post Previous Post