कर लो जी सेवा माँ बाप की, खुशियों से जिंदगी, बीतेगी आपकी, कर लो जी सेवा माँ बाप की, कर लो जी सेवा माँ बाप की।
मात पिता की सेवा करके, अपना फ़र्ज निभाना है, इनकी सेवा करके हमको, अपना कर्ज निभाना है, थोड़ा थोड़ा समय हमें भी, इनके साथ बिताना है, पहली पूजा मात पिता की,
उसके बाद ज़माना है, कर लो जी सेवा माँ बाप की, कर लो जी सेवा माँ बाप की।
आज बने हम जो कुछ भी हों, माँ बाप की देन है, ये साँसे ये तन मन धन, माँ बाप की देन है, ये सारे संसार हमारे, माँ बाप की देन है, दुनिया में पहचान हमारी, माँ बाप की देन है, तो कर लो जी सेवा माँ बाप की,
Mothers Day Song Lyrics Hindi
कर लो जी सेवा माँ बाप की।
जब हम छोटे बच्चे थे, हम भी बुजुर्ग जैसे थे, काम हमारे नित्य कर्म के, माँ बाप करते थे, हो ही लाकर देते थे, थोड़े से वेतन में जाने, कैसे कर लेते थे, तो कर लो जी सेवा माँ बाप की, कर लो जी सेवा माँ बाप की।
कर लो जी सेवा माँ बाप की,
खुशियों से जिंदगी, बीतेगी आपकी, कर लो जी सेवा माँ बाप की, कर लो जी सेवा माँ बाप की।