माये तेरे दर पर आये तेरे शीश नवाये
माये तेरे दर पर आये तेरे शीश नवाये
माये तेरे दर पर,आये तेरे दर्शन पाए,
मैया दर्शन पाएं,
माये तेरे दर पर आये,
तेरे शीश नवाये,
मैया तुझको रिझाये,
तेरे दर्शन पाए।
तू जग जननी तू माँ भवानी,
तू कल्याणी हे महारानी,
तेरी शरण में जो कोई आता,
मन मंदिर के दीप जलाता,
योग ध्यान से खुद को बना कर,
अपने पराये का भेद मिटाता,
माये तेरे दर पर,
आये तेरे दर्शन पाए,
मैया दर्शन पाएं।
तू मंज़िल है,
तू ही है किनारा
भटके हैं राही,
तू ही माँ सहारा
ऊँची तेरी शान है माएं,
मेरी रूह तेरा गुण गाये,
नवदुर्गा का भजन बनाकर,
दास प्रवीण तेरी महिमा गाये,
माये तेरे दर पर,
आये तेरे दर्शन पाए,
मैया दर्शन पाएं।
मैया दर्शन पाएं,
माये तेरे दर पर आये,
तेरे शीश नवाये,
मैया तुझको रिझाये,
तेरे दर्शन पाए।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
Maaye Tere Dar Par Aaye | माये तेरे दर पर आएं | Latest Devi (Matarani ) Bhajan | by Praveen Pareek
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.