मेरी बांके बिहारी से यारी हो गई भजन

मेरी बांके बिहारी से यारी हो गई भजन

साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला,
हमसफ़र साँवरा मुझको ऐसा मिला,
हम दीवानों की रूह,
जग से न्यारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।

अब ना डर ना फिकर की ना,
कोई बात हैं,
जब से ठाकुर ने पकड़ा,
मेरा हाथ हैं,
मेरी साँसों की पूँजी तुम्हारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।

खुदगर्ज सारी दुनिया में,
उलझा रहा,
अपने रिश्ते की डोरों,
सुलझा रहा,
बिन तेरे श्याम कैसी,
लाचारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।

प्रभु सब जानते हैं,
दिलों की बात,
श्याम मुश्किल में देते हैं,
सबका साथ,
गुफ़्तगू श्याम भक्तों से,
प्यारी, प्यारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।

कृष्ण करना करम,
जीना खुशहाल हो,
मेरी सांसो में तू और,
तेरा ख्याल हो,
अर्जिया सागर मंजूर,
सारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।

साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला,
हमसफ़र सांवरा मुझको ऐसा मिला,
हम दीवानों की रूह,
जग से न्यारी हो गई,
मेरी बांके, बिहारी से,यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)



इस भजन को सुनकर लोग हुए दीवाने ¦ मेरे बांके बिहारी से यारी हो गई ¦ Vishnu Sagar ¦ JMD Telefilms1

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post