मोहे तो प्यारी लागे बरसाने की गलियां
मोहे तो प्यारी लागे बरसाने की गलियां
बरसाने की गलियां,बरसाने की गलिया,
मोहे तो प्यारी लागे,
बरसाने की गलियां,
जग सो न्यारी हैं यह,
बरसाने की गलियां।
रसिको की प्राण हैं ये,
जीवन आधार हैं ये,
श्यामा जू की कृपा का,
राधे जू की कृपा का,
द्वार हैं यह गलियां,
मोहे तो प्यारी लागे,
बरसाने की गलियां,
जग सो न्यारी हैं यह,
बरसाने की गलियां।
बरसाने जो भी आवे,
चरणों में प्रीत लगावे,
राधे जु की पायल की,
श्यामा जु की पायल की
झंकार हैं यह गलियां
मोहे तो प्यारी लागे,
बरसाने की गलियां,
जग सो न्यारी हैं यह,
बरसाने की गलियां।
राधे को नाम गावै,
बंसी की तान सुनावै,
मीठी मीठी वीणा की,
मीठी मीठी वीणा की,
तान हैं यह गलियां
मोहे तो प्यारी लागे,
बरसाने की गलियां,
जग सो न्यारी हैं यह,
बरसाने की गलियां।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
बरसाना का बहुत ही मीठा भजन - मोहे तो प्यारी लागे बरसाने की गलियां | 16.4.2022 | करनाल | @Vraj Bhav
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |