बरसाने की गलियां, बरसाने की गलिया, मोहे तो प्यारी लागे, बरसाने की गलियां, जग सो न्यारी हैं यह, बरसाने की गलियां।
रसिको की प्राण हैं ये, जीवन आधार हैं ये, श्यामा जू की कृपा का, राधे जू की कृपा का, द्वार हैं यह गलियां, मोहे तो प्यारी लागे, बरसाने की गलियां, जग सो न्यारी हैं यह, बरसाने की गलियां।
बरसाने जो भी आवे, चरणों में प्रीत लगावे, राधे जु की पायल की, श्यामा जु की पायल की झंकार हैं यह गलियां मोहे तो प्यारी लागे, बरसाने की गलियां, जग सो न्यारी हैं यह, बरसाने की गलियां।
राधे को नाम गावै, बंसी की तान सुनावै, मीठी मीठी वीणा की, मीठी मीठी वीणा की, तान हैं यह गलियां मोहे तो प्यारी लागे, बरसाने की गलियां, जग सो न्यारी हैं यह, बरसाने की गलियां।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।