कैसे करूँ शुक्रिया इतना दिया है दाता

कैसे करूँ शुक्रिया इतना दिया है दाता

ओ कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता,
झोली में ना समाता,
कृपा पे तेरी जिया,
कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता।

मेरी राहों में थे जितने कांटे,
तूने उन्हें फूल बनाया,
गम के अंगारे बरस रहे थे,
तूने करि शीतल छाया,
गिरने दिया ना तूने,
मुझको संभाला तूने,
आकर थाम लिया  शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता।

सारी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे चरणों से लगाया,
डूबने ना पाई जीवन नैया,
तूने मुझे पार लगाया,
करी नहगीं पल की देरी,
बिगड़ी बनाई मेरी,
ऐसा उपकार किया शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता।

ओ मेरे बांके बिहारी,
नजर कृपा की ऐसी कर दी,
दूर हुई सब विपदा मेरी,
ख़ुशियों से झोली भर दी,
चित्र विचित्र को,
अपना बनाकर तूने,
इतना प्यार दिया, शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता।

कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता,
झोली में ना समाता,
कृपा पे तेरी जिया,
कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


Kaise Karu Shukriya | Banke Bihari Bhajan | Chitra Vichitra Ji Maharaj #Saawariya

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post