हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया माता भजन

हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया माता भजन

(मुखड़ा)
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया,
हर पल करूँ, माँ, तेरा शुक्रिया।।

(अंतरा)
तुम्हारे रहम से गुजारा चले,
ये परिवार भी अब हमारा पले,
करम अपना तूने जो, मैया, किया,
करम अपना तूने जो, मैया, किया,
हर पल करूँ, माँ, तेरा शुक्रिया।।

हुआ धन्य जीवन मेरा आपसे,
सुकून दिल को मिलता तेरे जाप से,
मज़ा लेके हर लम्हा मैंने जिया,
मज़ा लेके हर लम्हा मैंने जिया,
हर पल करूँ, माँ, तेरा शुक्रिया।।

जो तुमसा किसी का निगहबान हो,
वो ‘कुंदन’ कभी ना परेशान हो,
मेहरबानियों को तूने खजाना दिया,
मेहरबानियों को तूने खजाना दिया,
हर पल करूँ, माँ, तेरा शुक्रिया।।

(पुनरावृत्ति)
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया,
हर पल करूँ, माँ, तेरा शुक्रिया।।
 


माँ करू मैं तेरा शुक्रिया | Maa Karu Mai Tera Shukriya | Toshi Kaur Mata Ka Bhajan 2022

Song: Tera Shukriya
Singer, Composition & Music: Toshi Kaur
Lyricist: Kundan Akela
Video: Anil Kumar

Next Post Previous Post