सांवरिया है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है

सांवरिया है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है

सांवरिया है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है,
सांवरिया है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है,
साँवरिया है सेठ।

ना अन्न की कमी है,
ना धन की कमी है,
भरयो भंडार है,
दिलदार राधा जू,
दिलदार सांवरिया,
लुटावे प्यार है,
करे नहीं देर करे,
सबकी रखवाली है,
यह तो जाने दुनिया सारी है,
साँवरिया है सेठ।

राजाओ के राजा,
महारानी की रानी,
सर पे मुकुट साजे है,
जोड़ी बड़ी प्यारी,
दरबार है प्यारा,
राधा  संग साजे  है ।
सोने पल में सेठ,
सोने पल में सेठानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है,
साँवरिया है सेठ।

सांवरिया राधा जी,
राखे भक्ता ने राजी,
करे घणो प्यार है,
भण्डार लुटावे है,
हर बात बनावे है,
भक्तारो ठाट है,
देवे छप्पर फाड़,
नहीं इनसो कोई दानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है,
साँवरिया है सेठ।

सुख दुख में सावरिया,
सुख दुख में राधा जी,
सदा तेरे साथ है,
मेरी चिंता दूर करे,
मेरी विपदा दूर करे,
रख लेवे बात है,
भक्तों का तो काम,
इक हाजरी लगानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है,
साँवरिया है सेठ।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है | Saawariya Hai Seth Meri Radha Ji Sethani Hai | Vraj Bhav

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post