सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे द्वार माँ
सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे द्वार माँ
सारी दुनिया छोड़ के,आया तेरे द्वार माँ,
आया तेरे द्वार माँ,
कर मेरा उद्धार माँ,
जग की पालनहार माँ,
मेरी और निहार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।
मन मेरा चाहे माता,
करूँ तेरी नौकरी,
तेरे चरणों में लगे,
रात दिन हाज़री,
रख लो सेवादार माँ,
रहूँगा ताबेदार माँ,
ना कर सोच विचार माँ,
ना लूँगा पग़ार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।
जीवन की डोर,
कर दी तेरे हवाले,
मैं हूँ कठपुतली,
जैसे मर्जी नचा ले,
अटका हूँ मंझधार माँ,
आ बन जा पतवार माँ,
करदे बेडा पार माँ,
तू सच्ची सरकार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।
मन मंदिर सूना है ये,
कर ले बसेरा,
चंगा हूँ मंदा हूँ,
पर हूँ मैं सेवक तेरा,
दोनों हाथ पसार माँ,
लक्खा करे पुकार माँ,
दोनों हाथ पसार माँ,
सेवक करे पुकार माँ,
शरण पे कर उपकार माँ,
क़िस्मत दे सवार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ,
आया तेरे द्वार माँ,
कर मेरा उद्धार माँ,
जग की पालनहार माँ,
मेरी और निहार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
Saari Duniya Chhod Ke · Lakhbir Singh Lakkha · Durga-Natraj · Saral Kavi
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.