मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान

मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम हैं,
महादेव के अवतार हैं।

सियाराम के कारज सँवारे,
लखन जी के प्राण उबारे,
राम जो सबके सहारे,
तुम बने उनके सहारे,
दुःख सिंधु से करे पार जो,
वो नाम तो हनुमान है,
मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम हैं,
महादेव के अवतार हैं।

जिस मुख में इनका नाम है,
चिंता की फिर क्या बात है,
भटके नहीं जग में कभी,
जो हाथ इनके हाथ है,
कर दे असंभव को भी,
संभव मंत्र वो हनुमान है,
मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम हैं,
महादेव के अवतार हैं।

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम हैं,
महादेव के अवतार हैं।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Naam To Hanuman Hai | संकटहर्ता हनुमान जी का प्यारा सा भजन by Gaurav Verma | नाम तो हनुमान है

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post