वन में मच रही हाहाकार घोड़ा

वन में मच रही हाहाकार घोड़ा

वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने,
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने,
हलचल मचा दई लव कुश ने,
वन में मच रही हाहाकार,
वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लवकुश ने।

तुम कहां के रहने वाले,
और कौन पुरुष ने पाले,
एजी तुम्हरे क्या है पिता को नाम,
घोड़ा पकड़ लिए लव कुश ने,
वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लवकुश ने।

हम वन में रहने वाले,
मुनि वाल्मीकी ने पाले,
एजी नहीं पता पिता को नाम,
घोड़ा पकड़ लिया लव कुश ने,
वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लवकुश ने।

सबने मिलकर समझाये,
फिर लड़ने को सब आये,
एजी उन्होंने सबको दिया हराय,
घोड़ा पकड़ लिया लव कुश ने,
वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लवकुश ने।

फिर रामचंद्र जी आए,
उन्हें धनुष बाण हैं उठाएं,
एजी फिर मुनि ने रोके आए,
घोड़ा पकड़ लिया लव कुश ने,
वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लवकुश ने।

सीता ने उन्हें समझाया,
फिर नाम पिता का बताया,
लव कुश पिता तुम्हारे राम,
घोड़ा पकड़ लिया लव कुश ने,
वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लवकुश ने।

वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने,
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने,
हलचल मचा दई लव कुश ने,
वन में मच रही हाहाकार,
वन में मच रही हाहाकार,
घोड़ा पकड़ लियो लवकुश ने।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


वन में मच रही हाहा कर घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने | Ghoda Pakad Liyo Luv Kush Ne | Meenakshi Mukesh


इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Van Mein Mach Rahi Hahakar,
Ghoda Pakad Liyo Lav Kush Ne,
Ghoda Pakad Liyo Lav Kush Ne,
Halachal Macha Dai Lav Kush Ne,
Van Mein Mach Rahi Hahakar,
Van Mein Mach Rahi Hahakar,
Ghoda Pakad Liyo Lavakush Ne.
Next Post Previous Post