आया जन्मदिन बाबा का

आया जन्मदिन बाबा का

आया जन्मदिन बाबा का,
आया जन्मदिन बाबा का,
आता है हर साल,
जन्मदिन बाबा का,
करो कीर्तन दे दे ताल,
जन्मदिन बाबा का,
आया जन्मदिन बाबा का।

कार्तिक शुक्ल देव उठणी,
ग्यारस का मंगल दिन आया,
पांडव कुल में अहिलवती माँ ने,
एक लाला जाया,
शीश का दान दे जिसने,
पांडव कुल का मान बढ़ाया,
जन्मदिन बाबा का,
आया जन्मदिन बाबा का।

पांडव कुल अवतार श्याम का,
भक्तों वंदन कर लो,
हाथ उठा जयकार लगाकर,
तुम अभिनन्दन कर लो,
आज लूटेगा श्याम ख़जाना,
अपनी झोलियाँ भर लो,
जन्मदिन बाबा का,
आया जन्मदिन बाबा का।

आया जन्मदिन बाबा का,
आया जन्मदिन बाबा का,
आता है हर साल,
जन्मदिन बाबा का,
करो कीर्तन दे दे ताल,
जन्मदिन बाबा का,
आया जन्मदिन बाबा का।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Ekadasi Special | Aaya Janmdin Baba Ka | आया जन्मदिन बाबा का | Khatushyam Bhajan |

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post