भगवान श्री अभिनंदन नाथ आरती लिरिक्स Abhinandan Nath Aarti Lyrics

भगवान श्री अभिनंदन नाथ आरती लिरिक्स Abhinandan Nath Aarti Lyrics in Hindi, Jain Bhagwan Aarti Lyrics in Hindi

भगवान श्री अभिनंदननाथ जी जैन धर्म के चर्तुथ तीर्थंकर थे। भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी के पिता का नाम संवर तथा माता का नाम सिद्धार्था देवी था। भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी का जन्म मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को अयोध्या में हुआ था। भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी के शरीर का वर्ण स्वर्ण था। भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी का प्रतीक चिन्ह बंदर है। भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी को वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सम्मेद शिखर निर्वाण प्राप्त हुआ। भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी का चालीसा पाठ करने से सभी रोग-दोष दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जैन धर्म में माना जाता है कि भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी के चालीसा पाठ के बाद उनकी आरती भी करें।

भगवान श्री अभिनंदन नाथ जी की आरती Bhagwan Abhinandan Nath Ji Ki Aarti


अभिनंदन प्रभू जी की आज,
हम सब आरती करे,
बड़ा साँचा प्रभू का दरबार,
सब मिल आरती करे।
राजा स्वयंवर के घर जब थे जन्मे,
इन्द्रगण आ मेरू पे अभिषेक करते,
नगरी अयोध्या में खुशियां अपार,
प्रजाजन उत्सव करे,
अभिनंदन प्रभू जी की आज,
हम सब आरती करे .....।
माघ सुदी बारस की तिथि बनी न्यारी,
प्रभुवर ने उग्र वन में दीक्षा थी धारी,
त्रैलोक्य पूज्य प्रभुवर की आज,
सब मिल आरती करे.....।
पौष सुदी चौदस में केवल रवि प्रगटा,
प्रभु की दिव्यध्वनि सुनकर जग सारा हर्षा,
केवलज्ञानी प्रभुवर की आज,
सब मिल आरती करे.....।
शाश्वत निर्वाण थली सम्मेद गिरि है,
वही पे प्रभू ने मुक्ति कन्या वरी है,
मुक्ति रमापति प्रभू की आज,
सब मिल आरती करे.....।
प्रभु तेरे द्वारे हम आरती को आए,
आरती के द्वारा भव आरत मिटाएं,
मिले शिव मार्ग,
सब मिल आरति करे......।
अभिनंदन प्रभू जी की आज,
हम सब आरती करे,
बड़ा साँचा प्रभू का दरबार,
सब मिल आरती करे।


भजन श्रेणी : जैन भजन (Read More : Jain Bhajan)



04_Shree Abhinandan Nath Jin Pooja

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Abhinandan Prabhu Ji Ki aj,
Ham Sab arati Kare,
Bada Sancha Prabhu Ka Darabar,
Sab Mil arati Kare.
Raja Svayanvar Ke Ghar Jab The Janme,
Indragan a Meru Pe Abhishek Karate,
Nagari Ayodhya Mein Khushiyan Apar,
Prajajan Utsav Kare,
Abhinandan Prabhu Ji Ki aj,
Ham Sab arati Kare ......
Magh Sudi Baras Ki Tithi Bani Nyari,
Prabhuvar Ne Ugr Van Mein Diksha Thi Dhari,
Trailoky Pujy Prabhuvar Ki aj,
Sab Mil arati Kare......
Paush Sudi Chaudas Mein Keval Ravi Pragata,
Prabhu Ki Divyadhvani Sunakar Jag Sara Harsha,
Kevalagyani Prabhuvar Ki aj,
Sab Mil arati Kare......
Shashvat Nirvan Thali Sammed Giri Hai,
Vahi Pe Prabhu Ne Mukti Kanya Vari Hai,
Mukti Ramapati Prabhu Ki aj,
Sab Mil arati Kare......
Prabhu Tere Dvare Ham arati Ko ae,
arati Ke Dvara Bhav arat Mitaen,
Mile Shiv Marg,
Sab Mil arati Kare.......
Abhinandan Prabhu Ji Ki aj,
Ham Sab arati Kare,
Bada Sancha Prabhu Ka Darabar,
Sab Mil arati Kare.


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : Traditional Jain Bhajan Pujyashri;, Atmanandji;, Shrimad;, Rajchandra;, Koba;, Amrut, Vachano;, SRASK;, Krupaludev;, Atma;, Aatma;Sant;, Guru;, Pujya;, Discourse;, Bhakti;, Patrank;, Vachanamrut, Abhinandan, Jin, Pooja, Shree
+

एक टिप्पणी भेजें