दर्शन मैं करके चली जाऊंगी मैया खोल किवाड़ी

दर्शन मैं करके चली जाऊंगी मैया खोल किवाड़ी

दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी
खोलो किवाड़ी मैया,
खोलो किवाड़ी
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

हाथों में लोटा लोटे में गंगाजल
चरण धुला के चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

लेकर आई मैं फूलों की माला
हार पहना के चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

लेकर आई घी का दीपक
ज्योति जगा कर चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

 लेकर आई हरी हरी मेहंदी
मैं तुमको लगा के चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

लेकर आई रोली कुमकुम
तिलक लगा कर चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

लेकर आई हलवा पूरी
भोग लगा कर चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

लेकर आई में ढोलक चिमटा
कीर्तन करा कर चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी
खोलो किवाड़ी मैया,
खोलो किवाड़ी
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
मैया खोल किवाड़ी।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



शुक्रवार स्पेशल माता का भजनदर्शन मैं करके चली जाऊंगी मैया खोलो किवाड़ी

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Darshan Main Karake Chali Jaungi,
Maiya Khol Kivadi
Kholo Kivadi Maiya,
Kholo Kivadi
Darshan Main Karake Chali Jaungi,
Maiya Khol Kivadi.
Next Post Previous Post