काली काली अलकों के फंदे क्यूं डाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले, काली काली अलकों के फंदे क्यूं डाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले।
मेरा एक नजर तुझे देखना, किसी बंदगी से कम नही, करो मेरा शुक्रिया मेहरबान, की तुम्हें दिल में हमने बसा लिया, आप इस तरह से होश, उड़ाया ना कीजिये,
यू बन संवर के सामने, आया ना कीजिये, काली काली अलकों के फंदे क्यूं डाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले। मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले।
सितमगर हो तुम हम खूब पहचानते हैं, तुम्हारी अदाओ को हम जानते हैं, फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले। मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले, काली काली अलको के फंदे क्यूं डाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले।
जहां तुमने चेहरे से पर्दा हटाया, वही रह रह दिल को तमाशा बनाया, बनाले बावरी को अब अपना बनाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले।
काली काली अलकों के फंदे क्यूं डाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले, काली काली अलकों के फंदे क्यूं डाले, हमें जिंदा रहने दे ऐ मुरली वाले।