जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे

जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे

जन्म उत्सव आपका,
हम आज मनाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और,
खुशियां मनाएंगे
के मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,
(Many Happy Returns of the day)
बाबा हैप्पी बर्थडे
के मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,
बाबा हैप्पी बर्थ डे।

चन्दन की चौकी पे हम,
बाबा तुम्हे बिठाएंगे
गंगा के पावन जल से,
बाबा को नहलाएंगे
भावों के पुष्पों से हम,
बाबा तुम्हे सजायेंगे
नज़र कहीं ना लग जाए,
कला टीका लगाएंगे
श्रृंगार बड़ा ही पावन है,
लगता बड़ा मन भावन है,
लाल लंगोटा बाबा,
तुमको हम पहनाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और,
खुशियां मनायेंगे,
के मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,
बाबा हैप्पी बर्थ डे।

रंगो और गुब्बारों से,
हम दरबार सजायेंगे
मेवे और मलाई का,
प्यारा केक बनाएंगे,
चॉकलेट टॉफियां लाएंगे,
खुशियों के दीप जलाएंगे,
छोटे छोटे हाथों से,
तुम्हे केक खिलाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और,
खुशियां मनायेंगे,
के मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,
बाबा हैप्पी बर्थ डे।

स्वर्ग से देवी देव भी,
सेलिब्रेशन में आये हैं,
अपने संग में बालाजी,
गिफ्ट पैक भी लाये हैं,
उपहार प्रेम का जो लाये,
बाबा के मन को वो भाये
भजनो का एक पुष्प,
प्रभु चरणों में चढ़ाएंगे,
झूमेंगे नाचेंगे और,
खुशियां मनायेंगे,
के मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,
बाबा हैप्पी बर्थ डे।

जन्म उत्सव आपका,
हम आज मनाएंगे
झूमेंगे नाचेंगे और,
खुशियां मनाएंगे
के मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,
(Many Happy Returns of the day)
बाबा हैप्पी बर्थडे
के मेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ द डे,
बाबा हैप्पी बर्थ डे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Janm Utsav | Hanuman Jayanti Special Latest Bhajan| जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे | Priyanka Chandak

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post