राधे राधे बोल श्याम आयेंगे
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे शाम आयेंगे,
वृंदावन कहां दूर है
बरसाना का दूर है
सब तेरी नजर का क़सूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे श्याम आयेंगे।
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम
तेरे घर भी आएंगे घनश्याम
बस याद कर फरियाद कर
नायु जीवन बर्बाद कर
बीते दिन लौट ना आएंगे
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे श्याम आयेंगे।
ना देखे कोई धर्म कर्म ना जात
जाने बस भक्तों के दिल की बात
वह बस जान ले पहचान ले
एक बार वह अपना मान ले
फिर आकर गले लगाएंगे
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे श्याम आयेंगे।
लाखों में किसी एक को चुनते हैं
अंदर की आवाज को सुनते हैं
बस जान ले पहचान ले
एक बार वह अपना मान ले
फिर आकर गले लगाएंगे
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे श्याम आयेंगे।
प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं
उनके तो हरी अंग संग रहते हैं
मैं भी प्यासी हूं हरिदासी हूं
राधा जू की खासम खास हु
सुनकर प्रभु देर ना लगाएंगे
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे श्याम आयेंगे।
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे शाम आयेंगे,
वृंदावन कहां दूर है
बरसाना का दूर है
सब तेरी नजर का क़सूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आएंगे श्याम आयेंगे।
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन (Radha Rani Bhajan)
राधे राधे बोल श्याम आएंगे आएंगे श्याम आएंगे - #RadhaKrishan Bhajan in Hindi
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.