जिस दिन खाटूवाला खामोशी ये तोड़ेगा

जिस दिन खाटूवाला खामोशी ये तोड़ेगा

जिस दिन खाटूवाला,
खामोशी ये तोड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।

बस प्यार ही देखा है,
नाराज़ी नहीं देखी,
देखें ना बाण कभी,
बस मोरछड़ी देखी,
बस मोरछड़ी देखी,
क्या होगा गर हमसे,
बाबा मुख मोड़ेगा
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।

जो श्याम से पाया है,
गर लेने पे आएगा,
उड़ते हैं जो हम ऊँचा,
धरती पे गिरायेगा,
जिन हाथ से पाप किये
वही हाथ तू जोड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।

थोड़ा सा पाते ही तुझमे,
ये गुमां आया,
जहाँ तू है आज खड़ा,
तुझे श्याम वहां लाया,
तेरे कर्मो का मटका,
एक रोज़ वो फोड़ेगा,
एक रोज़ वो फोड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।

उसने ही बनाया ही,
और वो ही मिटाएगा,
औकात सचिन क्या है,
पल में दिखलायेगा,
पल में दिखलायेगा,
फिरता मारा मारा,
हर और तू दौड़ेगा,
रखना ये याद हमें,
कहीं का नहीं छोड़ेगा।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


जिस दिन खाटूवाला खामोशी ये तोड़ेगा

Jis Din Khatuvala,
Khamoshi Ye Todega,
Rakhana Ye Yad Hamen,
Kahin Ka Nahin Chhodega.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post