करले चिंतन छोड़ दे चिंता

करले चिंतन छोड़ दे चिंता

करले चिंतन,
छोड़ दे चिंता,
बाबोसा के हाथ में,
बनके पिता वो,
तेरी चिंता हरगे,
बैठे हैं तेरे साथ में,
कर ले चिंतन,
छोड़ दे चिंता।

चिंता ही बनती चिता,
कर ले जरा विचार,
हर मुश्किल तेरी हल होगी,
बाबो सा के द्वार,
तू मन को मोड़ ले,
ये रिस्ता जोड़ ले,
बदल जाएगी ये क़िस्मत,
तेरी बस एक ही रात में,
कर ले चिंतन,
छोड़ दे चिंता।

बाबो सा के रूप में,
मिले हमे बाई सा,
प्यार लुटाती भक्तों पर,
हरपल हमेशा,
ये प्रेम की है गागर,
करुणा की सागर,
ये ममता की मूरत है,
जो रहती सदा ही साथ में,
कर ले चिंतन,
छोड़ दे चिंता।

निर्बल को बल देते है,
बाबो सा भगवान,
धनहीन को धन देते हैं,
दंपति को संतान,
हाथों को जोड़कर,
तू इनका ध्यान धर,
दिलबर खुल जाये किस्मत,
बस दर्शन करने से,
कर ले चिंतन,
छोड़ दे चिंता।

करले चिंतन,
छोड़ दे चिंता,
बाबोसा के हाथ में,
बनके पिता वो,
तेरी चिंता हरगे,
बैठे हैं तेरे साथ में,
कर ले चिंतन,
छोड़ दे चिंता।

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग हिंदी Bhajan/ Song Lyrics


करले चिंतन छोड़ दे चिंता #babosa # harsh vyas # dilip singh sisidiya dilbar

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post