खाटू के राजा, स्वागत है आपका, कीर्तन में आओ, कारज है आपका, कीर्तन में आ जाओ, तुम दर्श दिखा जाओ, बच्चो को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ, खाटू के राजा, स्वागत है आपका, कीर्तन में आओ, कारज है आपका।
जब दर्श दिखाओगे, नाचेंगे गाएंगे मन की सारी बातां, हम तुम्हे सुनाएंगे, खाटू के राजा, स्वागत है आपका, कीर्तन में आओ, कारज है आपका।
आँखों के आंसुओ से, हम चरण धुलायेंगे भजनों की गंगा से, हम तुम्हे रिझाएंगे, खाटू के राजा, स्वागत है आपका, कीर्तन में आओ, कारज है आपका।
भक्तों ने लखदातार, बड़ी आस लगाई है, अंकुर ने बाबा श्याम, तेरी ज्योत जलाई है, खाटू के राजा, स्वागत है आपका, कीर्तन में आओ, कारज है आपका।