मेरी लाज बचाने में बड़ी देर लगाई है

मेरी लाज बचाने में बड़ी देर लगाई है

सारी दुनिया ने बाबा,
मेरी हसीं उड़ाई है,
सारी दुनिया ने बाबा,
मेरी हसीं उड़ाई है,
मेरी लाज बचाने में,
बड़ी देर लगाई है,
तूने लाज बचाने में,
क्यों देर लगाई है..|

आज बचालो बाबा,
दिल ने पुकारा है,
देख लिया मैनें,
नहीं कोई हमारा हैं,
फरियाद सुनाई है,
फरियाद सुनाई है,
मेरी लाज बचाने में,
बड़ी देर लगाई है,
तूने लाज बचाने में,
क्यों देर लगाई है..|

आया भिखारी बाबा,
भीख तुमसे पाऊंगा,
वादा है मेरा दर से,
खाली ना जाऊंगा,
मैने अर्जी लगाई है,
मैंने अर्जी लगाई है,
मेरी लाज बचाने में,
बड़ी देर लगाई है,
तूने लाज बचाने में,
क्यों देर लगाई है..|

प्रेमी दिवाना तेरा,
क्यों तड़पाते हो,
लोगो को तुम,
दीनानाथ कहाते हो,
लाखो की बचाई है,
तूने लाखो की बचाई है,
मेरी लाज बचाने में,
बड़ी देर लगाई है,
तूने लाज बचाने में,
क्यों देर लगाई है..|

सारी दुनिया ने बाबा,
मेरी हसीं उड़ाई है,
सारी दुनिया ने बाबा,
मेरी हसीं उड़ाई है,
मेरी लाज बचाने में,
बड़ी देर लगाई है,
तूने लाज बचाने में,
क्यों देर लगाई है..|


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


मेरी लाज बचाने में देर लगाई | Sad Shyam Bhajan | Meri Laaj Bachane Mein Der Lagai | Chintu Aggarwal

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post