मेरी माँ लबदी नई भजन

मेरी माँ लबदी नई भजन

ओ पहाड़ो मेरे संग,
माँ को पुकारों,
मेरी माँ लबदी नहीं,
मेरी माँ लबदी नई,
मेरी माँ लबदी नहीं,
ओ पहाड़ो मेरे संग,
माँ को पुकारों,
मेरी माँ लबदी नई।

घाटियां भी लंगिया,
पहाड़ियां भी चढ़िया,
तेरे नाम वालियां खुमारियाँ,
भी चढ़ियाँ,
ओ पहाड़ो मेरे संग,
माँ को पुकारों,
मेरी माँ लबदी नई।

कण कण विच तेरा,
नूर समाया,
क्यों फ़रमाया मेन्नु,
हे महामाया,
मेरे संग माँ को पुकारो,
मेरी माँ लबदी नई,
मेरी माँ लबदी नई।

गुफा विच लंगियाँ,
पुजारियाँ ने टोकियां,
राह दे पत्थरा ने,
राह मेरा रोकिया,
सितारों मेरे संग माँ को पुकारो,
मेरे संग माँ को पुकारो,
मेरी माँ लबदी नई,
मेरी माँ लबदी नई।

चंचल दी अक्खा विचो,
पर्दा उठा दे,
दरश दिखा हूँण ता,
दरश दिखा दे,
पहाड़ों मेरे संग माँ को पुकारो,
मेरे संग माँ को पुकारो,
मेरी माँ लबदी नई,
मेरी माँ लबदी नई।

ओ पहाड़ो मेरे संग,
माँ को पुकारों,
मेरी माँ लबदी नहीं,
मेरी माँ लबदी नई,
मेरी माँ लबदी नहीं,
ओ पहाड़ो मेरे संग,
माँ को पुकारों,
मेरी माँ लबदी नई।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Meri Maa Labdi Nahi | Narendra Chanchal | मेरी मॉ लबदी नई | Navratri 2018 Special | 4K Video Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post