बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं, मेरे घर श्याम आए हैं, राधा को संग लाए हैं, हवाओं, रागिनी गाओ... मेरे घर श्याम आए हैं, बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।
सुनो विनती, माँ गंगे तुम, मेरी कुटिया में आ जाओ,
पखारो इनके चरणों को... मेरे घर श्याम आए हैं, बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।
सुनो काली घटाएं तुम, लगा दो आँख में काजल, नज़र इनको न लग जाए... मेरे घर श्याम आए हैं, बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।
यहाँ रोशन हुआ सारा, धरा पे स्वर्ग छाया है, मेरे प्रभु संग राधा रानी... मेरे घर श्याम आए हैं,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।
मेरे घर में सदा रहना, कभी ना छोड़ के जाना, यही संजय की अरज है... मेरे घर श्याम आए हैं, बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।
फिर लोट आये राधा कृष्ण के सुपरहिट डांस भजन। फुल बरसाओ श्याम आये है | Ginny Kaur | #DJ Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।