बहारों फूल बरसाओ मेरे घर श्याम आए

बहारों फूल बरसाओ मेरे घर श्याम आए हैं


बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं,
मेरे घर श्याम आए हैं, राधा को संग लाए हैं,
हवाओं, रागिनी गाओ... मेरे घर श्याम आए हैं,
बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।

सुनो विनती, माँ गंगे तुम, मेरी कुटिया में आ जाओ,
पखारो इनके चरणों को... मेरे घर श्याम आए हैं,
बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।

सुनो काली घटाएं तुम, लगा दो आँख में काजल,
नज़र इनको न लग जाए... मेरे घर श्याम आए हैं,
बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।

यहाँ रोशन हुआ सारा, धरा पे स्वर्ग छाया है,
मेरे प्रभु संग राधा रानी... मेरे घर श्याम आए हैं,
बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।

मेरे घर में सदा रहना, कभी ना छोड़ के जाना,
यही संजय की अरज है... मेरे घर श्याम आए हैं,
बहारों, फूल बरसाओ... मेरे घर श्याम आए हैं।


फिर लोट आये राधा कृष्ण के सुपरहिट डांस भजन। फुल बरसाओ श्याम आये है | Ginny Kaur | #DJ Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan - Phool Barsao Shyam Aaye Hai
Singer - Ginny Kaur
Music - Arun Mishra , Rajesh (DIGINOR STUDIO
Writer - Sanjay Tiwari
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post