मेरी मैया को दईयो सन्देश हो मोरी मैया को दईयो सन्देश मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय, मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय।
मैहर नगरिया में मैया रहत है, मैया रहत है, मैया रहत हैं, ऊँची पहाड़ी माँ को धाम, मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय,
मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय।
मंदिर में मैया, शारदा विराजे, शारदा विराजे, माँ शारदा विराजे, करियो तू माँ को प्रणाम, मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय, मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Navratra Navratri Mata Bhajan Lyrics
अगले बरस मै आऊंगी कहना, आउंगी कहना, माँ से आऊँगी कहना लाऊँ चुनरिया साथ, मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय, मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय।
मेरी मैया को दईयो सन्देश, हो मोरी मैया को दईयो सन्देश,
मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय, मेरी सोन चिरैया, तो उड़ी उड़ी जाय।