मेरी शेराँवाली वाली माँ कब आयेगी तूँ

मेरी शेराँवाली वाली माँ कब आयेगी तूँ

मेरी शेरोवाली वाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी मेहराेवाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी जोताँवाली माँ,
कब आयेगी तू,
चली आ, माँ तूँ चली आ......।

सारी दुनियां, झूठ है मैया,
तेरी सेवा है, फल जीवन का,
कब मुझ पे दया बरसायेगी तू,
मेरी शेरोवाली वाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी मेहराेवाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी जोताँवाली माँ,
कब आयेगी तू,
चली आ, माँ तूँ चली आ......।

जाए ना ख़ाली कोई सवाली
जो भी तेरे दर पे आये
मेरी झोली भी,
कब भर पायेगी तू,
मेरी शेरोवाली वाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी मेहराेवाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी जोताँवाली माँ,
कब आयेगी तू,
चली आ, माँ तूँ चली आ......।

सबसे निराली, माँ शेरावाली
मंगलमय है,रूप तुम्हारा
कब अपना दरश दिखलायेगी तूँ
मेरी शेरोंवाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी मेहराेवाली माँ,
कब आयेगी तू,
मेरी जोतावाली माँ,
कब आयेगी तू,
चली आ, माँ तूँ चली आ......।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



देवीगीत....मेरी शेराँवाली माँ कब आयेगी तूँ|

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Meri Sherovali Vali Man,
Kab ayegi Tu,
Meri Meharaevali Man,
Kab ayegi Tu,
Meri Jotanvali Man,
Kab ayegi Tu,
Chali a, Man Tun Chali a.......
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post