साँवरिया मुझे दर्शन करा दे

साँवरिया मुझे दर्शन करा दे

साँवरिया मुझे दर्शन करा दे
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
दरस की प्यासी मैं हूं,
तेरी अभिलाषी मैं हूं,
चरणों की दासी को तू,
सुरत दिखा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे।

मैंने सुना है श्याम, बड़ा ही दयालु है,
करुणामयी है श्याम, तू ही कृपालु है,
( मुझे नशा है तुझे याद करने का ऐ मेरे सांवरिया,
और ये नशा मैं सरे आम करती हूं,
पूछते हैं लोग कितना प्यार है तुझे साँवरिया से,
मैंने कहा,अगर बारिश की बूंदें गिन सकते हो तो बस उतना)

मैंने सुना है श्याम, बड़ा ही दयालु है,
करुणामयी है श्याम,तू ही कृपालु है,
नाव मझधार में है,
पार कर दे या डूबा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे।

नयना व्याकुल हैं, तुझको देखन को,
नयना व्याकुल हैं, एक बारी देख लू जो,
चैन आए मन को,
(गम ने  हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया,
इस उलझन में, चैन से सोने ना दिया,
थक के सितारों से पनाह ली,
जो नींद आई, श्याम तेरे याद ने सोने ना दिया)

नयना व्याकुल हैं, तुझको देखन को,
एक बारी देख लू जो, चैन आए मन को,
मेरी उलझी हुई,
ज़िंदगी को सुलझा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे।

सोना चांदी मैं, तुझसे ना मांगू श्याम,
एक तू मिल जाए, बन जाए सारे काम,

(जिसमें तू नही है वो, तमन्ना अधूरी है,
तू जो मिल जाए श्याम, तो जिंदगी ये पूरी है,
तेरे साथ जुडी है खुशियां मेरी,
बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी है,)

सोना चांदी मैं, तुझसे ना मांगू श्याम,
एक तू मिल जाए, बन जाए सारे काम,
तू जिताता है उसको,
जिन को दुनिया हरा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे।

साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
दरस की प्यासी मैं हूं,
तेरी अभिलाषी मैं हूं,
चरणों की दासी को तू,
सुरत दिखा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे,
साँवरिया मुझे दर्शन करा दे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : ttst श्री कृष्ण भजन, कृष्ण जी के नए भजन, Shri Krishna New Bhajan, Krishna Bhajan, Krishna Bhajan Lyrics New, New Krishna Bhajan Lyrics, Lyrics Collection.
Next Post Previous Post