बाला जी छम छम नाच रहे
बाला जी छम छम नाच रहे
ले हाथो में खड़ताल,खड़ताल,
बाला जी छम छम नाच रहे,
मैया अंजनी को लाल,
ये लाल,
बाला जी छम छम नाच रहे।
तन पे सिंदूर लगाया है,
तन मन में राम समाया है,
करते है बड़े कमाल,
बालाजी छम छम नाच रहे,
बाला जी छम छम नाच रहे।
ये लाल लंगोटे वाले है,
भगतो के संकट टाले हैं,
भूतो के या है काल,
बालाजी छम छम नाच रहे,
बाला जी छम छम नाच रहे।
जो राम नाम गुण गान करे,
उन पर किरपा हनुमान करे,
भगतो में भगत विशाल,
बालाजी छम छम नाच रहे,
बाला जी छम छम नाच रहे।
सीतू सांवरियां मन बसता,
ये भजन सुनाती है ममता,
ममता भी हुई निहाल,
बालाजी छम छम नाच रहे,
बाला जी छम छम नाच रहे।
ले हाथो में खड़ताल,
खड़ताल,
बाला जी छम छम नाच रहे,
मैया अंजनी को लाल,
ये लाल,
बाला जी छम छम नाच रहे।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।