जय श्री श्याम, जहां ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी, जहां श्याम, रख लोगे, वहीँ मैं रहूंगी, जहां ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी, जहाँ ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी।
ये जीवन समर्पित, चरणों में तुम्हारे, ये जीवन समर्पित, चरणों में तुम्हारे, तुम्ही मेरे सर्वश्व, तुम्हीं प्राण प्यारे, तुम्हें छोड़ कर श्याम, किस से कहूँगी, जहां ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी, जहाँ ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी।
ना कोई उलाहना, ना कोई है अर्जी, ना कोई उलाहना, ना कोई है अर्जी, कर लो, करा लो चाहे, जो है तेरी मर्जी, कहना भी होगा तो, तुम्हीं से कहूँगी, जहां ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी, जहाँ ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी।
दयानाथ दयनीय ये मेरी अवस्था, तेरे हाथ अब मेरे सारी व्यवस्था, जो भी कहोगे तुम, जो भी कहोगे श्याम, वही मैं करुँगी, जहां ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी, जहाँ ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी।
जहां ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी, जहां श्याम, रख लोगे, वहीँ मैं रहूंगी, जहां ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी, जहाँ ले चलोगे वहीँ मैं चलूंगी।
Bhajan Tangs : Album - Jahan Le Chaloge Song - Jahan Le Chaloge Singer - Sapna Vishwakarma 97113 09449 Music - Kailash Kumar Shrivastav Lyrics - Traditional Label - Saawariya Digital Work - Vianet Media Parent label - Shubham Audio Video DVT-4288 श्री कृष्ण भजन, कृष्ण जी के नए भजन, Shri Krishna New Bhajan, Krishna Bhajan, Krishna Bhajan Lyrics New, New Krishna Bhajan Lyrics, Saawariya music, जहा ले चलोगे वही में चलूंगी, Jahan Le Chaloge,