तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया, तेरी कृपा को मैंने पाया, तेरी दया को मैंने पाया, तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया।
दुनिया की ठोकर खाकर, जब हुआ कभी बेसहारा, ना पाकर अपना कोई, जब मैंने तुम्हे पुकारा,
हे नाथ मेरे सर उपर, तूने अमृत बरसाया, तेरी कृपा को मैंने पाया, तेरी दया को मैंने पाया, तेरी कृपा को मैंने पाया, तेरी दया को मैंने पाया, तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया।
तू संग में था नित मेरे, ये नैना देख ना पाए,
bhavana Svaranjali Ji Bhajan lyrics Hindi,devotional Bhajan Lyrics in Hindi
चंचल माया के रंग में, ये नैन रहे उलझाए, जितने ही बार गिरा हूँ, तूने पग पग मुझे उठाया, तेरी कृपा को मैंने पाया, तेरी दया को मैंने पाया, तेरी कृपा को मैंने पाया, तेरी दया को मैंने पाया, तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया।
तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया, तेरी कृपा को मैंने पाया, तेरी दया को मैंने पाया, तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया।