25 दिसम्बर को तुलसी दिवस हम मनायेंगें लिरिक्स Pacchis Disamber Ko Tulasi Diwas Lyrics

25 दिसम्बर को तुलसी दिवस हम मनायेंगें लिरिक्स Pacchis Disamber Ko Tulasi Diwas Lyrics, Tulasi Diwas Bhajan by Kanhaiya Mittal

तुलसी मां को लायेंगे,
घर में सजायेंगे,
हिंदू हैं, हिंदू हम,
भूल नहीं जायेंगें,
मां जिसे कहते हैं,
उसको सजायेंगें,
तुलसी दिवस,
पूरे दिल से मनायेंगें,
तुलसी मां को लायेंगे,
घर में सजायेंगे,
हिंदू हैं, हिंदू हम,
भूल नहीं जायेंगें,
मां जिसे कहते हैं,
उसको सजायेंगें,
तुलसी दिवस,
पूरे दिल से मनायेंगें।

हां घर को सजा देंगें,
25 दिसम्बर को,
हां तुलसी दिवस,
हम मनायेंगें,
25 दिसम्बर को,
धर्म हम निभायेंगें,
25 दिसम्बर को।

रोली मोली चावल लेकर,
तुलसी मां के सामने,
ऐसे बैठे, जैसे बैठे,
बच्चा मां के सामने,
रोली मोली चावल लेकर,
तुलसी मां के सामने,
ऐसे बैठे, जैसे बैठे,
बच्चा मां के सामने।

चुनरी चढ़ायेंगें,
आरती गायेंगें,
मां को मना ही लेंगें,
25 दिसम्बर को।

अपने घर के आंगन में भी,
प्यारे थोड़ा झाँक ले,
आंगन में भी झांक ले,
और मन में भी झांक ले,
अपने घर के आंगन में भी,
प्यारे थोड़ा झाँक ले,
आंगन में भी झांक ले,
और मन में थोड़ा झांक ले,
क्यूं ना तू लाता है,
क्यूं ना सजाता है,
आँगन में प्यारे,
हम सजायेंगें,
तुलसी को,
25 दिसम्बर को,
हां तुलसी दिवस,
हम मनायेंगें,
25 दिसम्बर को,
श्रद्धा से अपनी सजायेंगें,
25 दिसम्बर को,
चुनरी चढ़ायेंगें,
आरती गायेंगें,
मां को मना ही लेंगें,
25 दिसम्बर को।

हां तुलसी दिवस,
हम मनायेंगें,
25 दिसम्बर को,
हां तुलसी दिवस,
हम मनायेंगें,
25 दिसम्बर को।

तुलसी मां को लायेंगे,
घर में सजायेंगे,
हिंदू हैं, हिंदू हम,
भूल नहीं जायेंगें,
मां जिसे कहते हैं,
उसको सजायेंगें,
तुलसी दिवस,
पूरे दिल से मनायेंगें,
तुलसी मां को लायेंगे,
घर में सजायेंगे,
हिंदू हैं, हिंदू हम,
भूल नहीं जायेंगें,
मां जिसे कहते हैं,
उसको सजायेंगें,
तुलसी दिवस,
पूरे दिल से मनायेंगें।

भजन श्रेणी : तुलसी माता भजन लिरिक्स (तुलसी माता के अन्य भजन देखें)


एक टिप्पणी भेजें