मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला

मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला

मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।

राणा ने जद मीरा तांही,
जहर प्याला भिजवाया,
ले ले मीरा अमृत पीले,
राणा ने फरमाया,
पानी वांगू पी गई मीरा,
चड गई नाम कुमारी,
नाले मीरा नच्चे टपे,
नाले बजावे ताली,
मैं मोहन दी मोहन मेरा,
मैं गिरधर दी गिरधर मेरा,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।

राणा ने जब मीरा ताहि,
नाग पिटारा भिजवाया,
आ लै मीरा दर्शन करले,
श्याम मिलन नू आया,
खोल पिटारा देखने लगी,
बैठे श्याम मुरारी,
नाले मीरा नाचे टप्पे,
नाले बजावे ताली,
मैं गिरधर दी गिरधर मेरा,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।

राणा ने जो जद मीरा तांही,
अद्भुत वचन सुनाये,
अधि राती तुर पाई मीरा,
महलां दी तू रानी,
पत्ता पत्ता छाण मारिया,
मिले न श्याम मुरारी,
नाले मीरा नाचे गावे,
नाले बजावे ताली,
मैं मोहन दी मोहन मेरा,
मैं गिरधर दी गिरधर मेरा,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।

मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।



मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला
Next Post Previous Post