बाबा तेरी मोर छड़ी की, महिमा कही ना जाए, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए, बाबा तेरी मोर छड़ी की, महिमा कही ना जाए, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए।
शीश झुका के जो भी, सच्चे हृदय से करे प्रार्थना, तुरन्त सुनाई होती, पूरी होती है उसकी कामना, ...... ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए, बाबा तेरी मोर छड़ी की, महिमा कही ना जाए,
ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए।
लगता अखाड़ा तेरा,मस्ती में झुमें नर नारियां, मोर छड़ी के बिना, रहती अधूरी तैयारियाँ, किसी भक्त के हाथ में जब ये मोर छड़ी लहराये, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए, बाबा तेरी मोर छड़ी की, महिमा कही ना जाए, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए।
तेरी मोर छड़ी के आगे, ओ झुक गए बड़े बड़े सरदार,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तेरी मोर छड़ी के आगे, ओ झुक गए बड़े बड़े सरदार, मोर छड़ी का झाड़ा, कितनों को देता जीवनदान है, कृपा बरसती जिसपे, होता उसी का कल्याण है, विन्नु श्याम की मोर छड़ी के, बार बार गुण गाए, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए, बाबा तेरी मोर छड़ी की, महिमा कही ना जाए, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए।
बाबा तेरी मोर छड़ी की, महिमा कही ना जाए, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए,
बाबा तेरी मोर छड़ी की, महिमा कही ना जाए, ये बिगड़े काम बनाए, ये बिगड़े काम बनाए।