भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो, बालाजी बजरंगी मुझे, भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो।
लगे सच्चा तेरा द्वारा, है सब द्वारों से न्यारा, जो डूबे भंवर सागर में, मिलता है उन्हें किनारा, भूत प्रेत सब भाग जायेंगे,
जयकारा लगा दो, बालाजी बजरंगी मुझे, भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो।
तेरे नाम की महिमा बाला, जाने ये दुनिया सारी, तेरे धाम की महिमा बाला, जाने ये दुनिया सारी, मिट जाते हैं दुखड़े सारे, बन जाए जो तेरा भिखारी, द्वार बना लो इन भक्तों को, बेड़ा पार लगा दो, बालाजी बजरंगी मुझे, भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
बजरंगी है नाम तुम्हारा, देते हो सबको सहारा, जिसने तेरी महिमा गाई, मिलता है उसे किनारा, आस लिए आया हूं दिल में, बिगड़ी मेरी बना दो, बालाजी बजरंगी मुझे, भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो।
तेरा दर है सबसे आला, दुनिया में नाम निराला, झुकते हैं राजा भिखारी, भक्तों का तू रखवाला, सब लेते हैं नाम तुम्हारा, इच्छा पूरी करा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे, भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो।
बालाजी बजरंगी मुझे, भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो, बालाजी बजरंगी मुझे, भव से पार लगा दो, बीच भंवर में डोले नैया, उसको पार लगा दो।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।