बालाजी बजरंगी मुझे भव से पार
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
लगे सच्चा तेरा द्वारा,
है सब द्वारों से न्यारा,
जो डूबे भंवर सागर में,
मिलता है उन्हें किनारा,
भूत प्रेत सब भाग जायेंगे,
जयकारा लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
तेरे नाम की महिमा बाला,
जाने ये दुनिया सारी,
तेरे धाम की महिमा बाला,
जाने ये दुनिया सारी,
मिट जाते हैं दुखड़े सारे,
बन जाए जो तेरा भिखारी,
द्वार बना लो इन भक्तों को,
बेड़ा पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
बजरंगी है नाम तुम्हारा,
देते हो सबको सहारा,
जिसने तेरी महिमा गाई,
मिलता है उसे किनारा,
आस लिए आया हूं दिल में,
बिगड़ी मेरी बना दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
तेरा दर है सबसे आला,
दुनिया में नाम निराला,
झुकते हैं राजा भिखारी,
भक्तों का तू रखवाला,
सब लेते हैं नाम तुम्हारा,
इच्छा पूरी करा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
लगे सच्चा तेरा द्वारा,
है सब द्वारों से न्यारा,
जो डूबे भंवर सागर में,
मिलता है उन्हें किनारा,
भूत प्रेत सब भाग जायेंगे,
जयकारा लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
तेरे नाम की महिमा बाला,
जाने ये दुनिया सारी,
तेरे धाम की महिमा बाला,
जाने ये दुनिया सारी,
मिट जाते हैं दुखड़े सारे,
बन जाए जो तेरा भिखारी,
द्वार बना लो इन भक्तों को,
बेड़ा पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
बजरंगी है नाम तुम्हारा,
देते हो सबको सहारा,
जिसने तेरी महिमा गाई,
मिलता है उसे किनारा,
आस लिए आया हूं दिल में,
बिगड़ी मेरी बना दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
तेरा दर है सबसे आला,
दुनिया में नाम निराला,
झुकते हैं राजा भिखारी,
भक्तों का तू रखवाला,
सब लेते हैं नाम तुम्हारा,
इच्छा पूरी करा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
BAJRANGI MUJHE BHAV SE PAAR LAGA DO | बजरंगी मुझे भव से पार लगा दो | संकट हर्ता श्री बालाजी का भजन
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
