भक्तों का प्यारा मेरा श्याम भजन

भक्तों का प्यारा मेरा श्याम भजन

जग रखवाला मेरा, श्याम श्याम श्याम,
भक्तों का प्यारा मेरा, श्याम श्याम श्याम,
 जग रखवाला मेरा, श्याम श्याम श्याम,
भक्तों का प्यारा मेरा, श्याम श्याम श्याम।

मैंने घूमा हिन्दुस्तान सारा, छाना ये जहान सारा,
खाटू वाले श्याम जैसा, कोई भी नहीं,
छोटे सेठ ये हैं जग के सारे, बनते साहूकार न्यारे,
दाता एक श्याम जैसा, कोई भी नहीं,
रखवाला श्याम, प्रतिपाला श्याम,
दीनो का एक, सहारा श्याम,
ये एक नाम, करता कल्याण,
भज श्याम श्याम, रट श्याम श्याम,
 जग रखवाला मेरा, श्याम श्याम श्याम,
भक्तों का प्यारा मेरा, श्याम श्याम श्याम।

दर पे हारों को जिताता ये , रोतों को हंसाता ये,
बिगड़ी बनाता, बाबा श्याम,
जिसे जग ठुकराता है, उसे अपनाता है,
गले से लगाता, बाबा श्याम,
सांचा सांचा सांवरे का द्वारा,
पापियों को जिस,ने तारा,
धाम खाटू धाम, जैसा कोई भी नहीं,
जग रखवाला मेरा, श्याम श्याम श्याम,
भक्तों का प्यारा मेरा, श्याम श्याम श्याम।

बंजारो को छांव दे , डूबतों को नाव दे,
ऐसा है दयालु, बाबा श्याम,
जो भी अंतर्मन से नाम ले, उस को आ के थाम ले,
ऐसा है कृपालु, बाबा श्याम,
गोलू शरण में आजा प्यारे, हो जाएंगे वारे न्यारे,
कृपा निधान जैसा, कोई भी नहीं,
जग रखवाला मेरा, श्याम श्याम श्याम,
भक्तों का प्यारा मेरा, श्याम श्याम श्याम।
 
हम तो प्रेम की बाजी सारी हारे,
लगते बेगाने सारे, बहरूपियो का ये जहां,
मतलब हो तो सारे, साथ निभाते,
बिन मतलब हाथ छुड़ाते,
श्याम सा साथी है कहां।

मैंने घूमा हिन्दुस्तान सारा, छाना ये जहान सारा,
खाटू वाले श्याम जैसा, कोई भी नहीं,
छोटे सेठ ये हैं जग के सारे, बनते साहूकार न्यारे,
दाता एक श्याम जैसा, कोई भी नहीं,
रखवाला श्याम, प्रतिपाला श्याम,
दीनो का एक, सहारा श्याम,
ये एक नाम, करता कल्याण,
भज श्याम श्याम, रट श्याम श्याम,
 जग रखवाला मेरा, श्याम श्याम श्याम,
भक्तों का प्यारा मेरा, श्याम श्याम श्याम।



भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



खाटूवाले जैसा कोई भी नहीं | Khatuwale Jaisa Koi Bhi Nahi | Shyam Bhajan | Roshni Sharma | full HD
Next Post Previous Post