बालाजी मेरा काम कर दे लिरिक्स Balaji Mera Kam Kar De Lyrics, Hanuman Bhajan by SUMAN SHARMA
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे,
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
पहला सुख मेरे,
सास-ससुर का,
उनकी सेवा,
मेरे नाम कर दे,
बालाजी बालाजी,
एक काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
दूजा सुख मेरे,
जेठ जेठानी,
उनका खेती में,
ध्यान कर दे,
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
तीजा सुख मेरे,
देवर देवरानी,
उनकी गोदी में,
नंदलाल दे दे,
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
चौथा सुख मेरे,
ननंद नंदोई का,
उनके सर पे,
हाथ रख दे,
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
पांचवा सुख मेरे,
बेटा और बेटी,
उनका पढ़ाई में,
ध्यान कर दे,
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
छटवां सुख मेरे,
मेरे पति परमेश्वर का,
उनका नौकरी में,
ध्यान कर दे,
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे,
बालाजी बालाजी,
मेरा काम कर दे,
अपने भक्तों को,
मालामाल कर दे।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)