टीका भी लाया भैया बिंदिया भी लाया भात गीत

टीका भी लाया भैया बिंदिया भी लाया भात गीत

सोने का महल उसमें,
चाँदी का दरवाजा,
मेरा भैया आया रे,
भतैया आया रे
जरा देखन दे ,देखन दे।

टीका भी लाया भैया,
बिंदिया भी लाया
उसके टीके की झलक ,
उसकी बिंदिया की झलक ,
जरा देखन दे ,देखन दे।

झाले भी लाया भैया,
हरवा भी लाया,
उसके झाले की झलक,
उसके हरवे की झलक,
जरा देखन दे ,देखन दे।

लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song


Next Post Previous Post