भजन करूंगी दिन-रात बुढ़ापो आयो
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो,
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो।
बेटा मेरा सुनता नहीं है,
बहू कुछ करती नहीं है,
पोते हिला गए हाथ,
बुढापो आयो,
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो।
पीहर में मैया नहीं है,
भैया बुलाता नहीं है,
भाभी ना पूछे दिल की बात,
बुढापो आयो,
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो।
रोटी तो खवती नहीं है,
हलवा कोई देता नहीं है,
कैसे मिटेगी मेरी भूख,
बुढापो आयो,
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो।
ठंडा मुझे झिलता नहीं है,
गरम कोई देता नहीं है,
कैसे कटेगी मेरे राम,
बुढ़ापा आयो,
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो।
काम कुछ होता नहीं है,
राम उठाता नहीं है,
काया हुई है बेकार,
बुढापो आयो,
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो।
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो,
भजन करूंगी दिन-रात,
बुढ़ापो आयो,
राम रटूंगी दिन-रात,
बुढापो आयो।
भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
BHAJAN KARUGI DIN RAT BUDAPA AYA
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.